Online Presence नहीं होती – ग्राहक आपको इंटरनेट पर ढूंढ नहीं पाते।

Trust की कमी – बिना वेबसाइट बिज़नेस कम भरोसेमंद लगता है।

24/7 बिक्री का मौका चूकते हैं – वेबसाइट नहीं, तो रात-दिन बिक्री नहीं।

बाजार सीमित रह जाता है – सिर्फ लोकल ग्राहकों तक सीमित।

कॉम्पिटीशन पीछे छोड़ देता है – जिनके पास वेबसाइट है, वो आगे निकल जाते हैं।

डिजिटल मार्केटिंग नहीं कर सकते – SEO, Ads और Analytics जैसे टूल्स का फायदा नहीं उठा सकते।

कस्टमर कम्युनिकेशन मुश्किल – बिना वेबसाइट ग्राहक से सीधे जुड़ना कठिन होता है।